मुरादाबाद, मई 11 -- मां का दर्जा इस संसार में सबसे ऊंचा माना जाता हैं बड़े से बड़े देवता मां के चरणों में शीश झुकाते हैं। प्रणाम हैं उन मांओं को जिन्होंने अपने लाल को सरहद पर रक्षा के लिए भेज दिया। इसी कड़ी में यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल क्लब ने रविवार को मदर्स डे धूमधाम से मनाया व सभी ने अपने विचार रखे। सदस्यों ने भारत माता की रक्षा में लगे जवान व उनकी मां को सैल्यूट कर भारत माता की जय के नारे लगाए। संचालन संजना भटनागर व अध्क्षता नेहा मेहरोत्रा ने किया। इस अवसर पर चांदनी, मेघा, पिंकी, मनीषा यादव, ऋतु चौधरी, प्रियंका अवस्थी, अंशु, रिदम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...