मुरादाबाद, अक्टूबर 12 -- यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल क्लब ने रविवार को करवा चौथ व दीपावली उत्सव को धूमधाम से मनाया। शुभारंभ अध्यक्ष नेहा मेहरोत्रा ने किया। इसके बाद सभी सदस्यों ने ढोल पर डांस किया और एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। सौंदर्य प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता में करवाचौथ क्वीन एवं सर्वश्रेष्ठ स्वर कोकिला का चयन ज्यूरी पैनल नीति सरीन व वीनू आहूजा ने किया। रैंप वॉक, सर्वश्रेष्ठ परिधान, क्वेश्चन राउंड आदि के बाद करवाचौथ क्वीन का चुनाव किया गया। म्यूजिकल चेयर अंताक्षरी सरप्राइज़ गेम्स में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। क्लब ने समाज को संदेश दिया दिवाली उत्सव प्रदूषण मुक्त मनाएंगे और इस बदलते मौसम में बच्चों का विशेष ध्यान रखेंगे। अपूर्वा ,रूपम , प्रीति, प्रियंका ,दीप्ति, पूजा गोयल, अंचल ,मोनिका ,सपना, रूपाली, अनु, साक्षी, आदि ...