मुरादाबाद, सितम्बर 28 -- मुरादाबाद। यंग एनर्जेटिक पॉजिटिव पीपल की ओर से रविवार को छठे नवरात्र पर मनोकामना मंदिर पर प्रसाद वितरित किया गया। सर्वप्रथम मां कात्यायनी से प्रार्थना कर व आरती व भोग लगाकर किया गया। इस मौके पर हलवा और चने का वितरण किया गया। अध्यक्ष नेहा मेहरोत्रा ने कहा कि हम हर साल इसी भांति मां के दरबार में कुछ न कुछ वितरण करते रहेंगे। इस अवसर पर संजना भटनागर, दिव्या, सोनिया, चीनू गुप्ता, प्रियंका, पूजा गोयल, मानसी, ऋतु, सोना, प्रिया आर्या, साध्वी, मनीषा, मिनी दिशा, पलक, रजनी, स्वाति गुप्ता आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...