रामगढ़, सितम्बर 10 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। सीपीएम के पूर्व महासचिव सीताराम येचुरी की प्रथम पुण्यतिथि पर सीपीएम के भुरकुंडा शाखा कार्यालय में 12 सितंबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए जिला सचिव आरपी सिंह चंदेल ने कहा कि सीपीएम रामगढ़ जिला कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया था कि जिले की सभी यूनिटों में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित कर सीताराम येचुरी को याद किया करते हुए सांप्रदायिकता के खिलाफ उनके अधूरे मिशन को जारी रखने का संकल्प लिया जाएगा। उन्होंने मेहनतकश जनता, बुद्धिजीवियों और समर्थकों से इसमें शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...