देहरादून, सितम्बर 14 -- भाजपा नेता रवीन्द्र जुगरान ने अपर सचिव उच्च शिक्षा और कुमाऊं विश्वविख्यात के कुलपति से यू-सेट की परीक्षा जल्द कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले भी छह साल बाद यह परीक्षा हुई थी। अब पिछले दो साल से यू-सेट की परीक्षा नहीं हो पाई है। जुगरान ने कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की प्रक्रिया अगले महीने में कभी शुरू हो सकती है। ऐसे में उत्तराखण्ड राज्य पात्रता परीक्षा शीघ्र आयोजित होना जरूरी है जिससे उत्तराखण्ड के स्थानीय अभ्यर्थी इससे लाभांवित हो सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...