कटिहार, जुलाई 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्थाओं का डिजिटल दर्पण कहे जाने वाले यू डायस प्लस डेटा एंट्री कार्य में बड़ी सुस्ती देखने को मिल रही है। शिक्षा विभाग के 22 जुलाई तक के आंकड़ों के मुताबिक, जिले के 2607 विद्यालयों में से केवल 52.85 प्रतिशत में ही डेटा एंट्री का कार्य पूरा हो सका है। यह न सिर्फ शासन की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाता है, बल्कि योजनाओं की प्रभावशीलता पर भी असर डाल सकता है। बताते चलें कि यूं डायस प्लस के तहत प्रत्येक स्कूल को छात्रों की उपस्थिति, नामांकन, आधार संख्याएं, शिक्षक विवरण, आधारभूत सुविधाएं और प्रगति से जुड़ा सटीक डेटा पोर्टल पर दर्ज करना होता है। लेकिन कटिहार के 16 प्रखंडों में यह कार्य समान गति से नहीं हो सका है। किसने कितनी रफ्तार पकड़ी ब्लॉकवार प्रदर्शन पर नजर डालें तो सम...