भागलपुर, नवम्बर 14 -- प्रखंड के सात विद्यालय ने कक्षा एक के बच्चों का नामांकन अपडेट यू-डायस पोर्टल पर नहीं किया है। बीआरसी के डाटा इंट्री ऑपरेटर ने बताया कि मध्य विद्यालय आभा रतनपुर, मवि गंगापुर दियरा, मवि रघुचक, मवि रसीदपुर, मवि श्यामपुर, मवि पैन और प्राथमिक विद्यालय अकबरनगर कन्या में अब तक कक्षा एक के बच्चों का नामांकन का अपडेट नहीं किया गया है। जिसके कारण विभागीय आवंटन भी नहीं मिल पाएगा। बीईओ ने इस सबंध में पूर्व में पत्र जारी कर बचे 19 विद्यालय को इंट्री का कार्य करने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...