लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- डीआईओएस ने जिले के माध्यमिक विद्यालयों को 15 नवंबर तक यू-डाइस पोर्टल पर लंबित प्रविष्टियां पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। डीआईओएस विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यू-डाइस पोर्टल पर कई विद्यालयों ने टीचर प्रोफाइल, स्टूडेंट प्रोफाइल और स्कूल प्रोफाइल से जुड़ी प्रविष्टियां अब तक दर्ज नहीं की हैं। जिसको लेकर राज्य स्तर से इस संबंध में सख्त दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जल्द से जल्द हर हाल में पूरा किया जाना है। उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्रालय द्वारा यू डाइस पर प्रविष्टियों को दर्ज करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है। डीआईओएस ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य को 15 नवंबर तक यू-डाइस प्रोफाइल प्रविष्टि कार्य पूरे करने के दिशा निर्देश जारी किए है। डीआईओएस ने बताया कि यू-डाइस पोर्टल की प्रविष्टियां श...