प्रयागराज, फरवरी 19 -- प्रयागराज। शहर के राजरूपपुर निवासी अधिवक्ता भूपेंद्र श्रीवास्तव ने यू-ट्यूबर रणवीर इलाहाबादी के खिलाफ कोतवाली थाने में तहरीर दी है। अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि हाल ही में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम के दौरान रणवीर इलाहाबादी ने विवादित बयान देकर समाज के हर अभिभावकों को शर्मिंदा करने का काम किया है। यू-ट्यूबर रणवीर ने अपने नाम के साथ इलाहाबादी भी जोड़ा है। इससे शहरवासी काफी आहत है। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मतलब यह कतई नहीं होना चाहिए कि समाज की मर्यादा का खुला उल्लंघन किया जाए। उन्होंने कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह के घृणित कार्य की पुनर्रावृत्ति नहीं कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...