मेरठ, मई 7 -- मेरठ, संवाददाता नौचंदी क्षेत्र में शास्त्रीनगर कुटी के पास मंगलवार रात एक 22 वर्षीय यू ट्यूबर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यू टूयूबर को फांसी पर लटका देखकर परिवार में कोहराम मच गया। शव को नीचे उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली, परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। शास्त्रीनगर एफ 79 कुटी निवासी 22 वर्षीय सुंदर यूट्यूबर था, वह इंस्टाग्राम पर रील बनाता था। उसे डांस का भी शौक था। पिता की मौत हो चुकी है। परिवार में उसकी मां और सुंदर समेत तीन भाई हैं। बड़े भाई सनी की शादी हो चुकी है। मंगलवार रात करीब आठ बजे सुंदर ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। सुंदर को फंदे पर लटका देख परिजनों में चीखपुकार मच गई। पड़ोसियों की भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने पड़ोसियो...