लखनऊ, दिसम्बर 5 -- फोटो- - शहीद पथ से उतर कर रायबरेली रोड जाने के लिए बना है यू टर्न -वाहनों के खड़ा होने से लग रहा है जाम, हादसे का भी खतरा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। शहीद पथ से उतर कर रायबरेली रोड और पीजीआई की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए बना यू टर्न अवैध पार्किंग की चपेट में आ गया है। शुरुआत में दुकानदारों और ग्राहकों के वाहनों सहित कुछ कॉमर्शियल वाहन खड़े किए जाने लगे हैं तो रायबरेली रोड वाले मोड़ पर ऑटो चालकों ने अवैध स्टैंड बना लिया है। नतीजतन अब फिर से यहां जाम लगने लगा है। शहीद पथ के रैंप से उतर कर रायबरेली रोड की तरफ जाने वाले वाले वाहनों को रायबरेली-तेलीबाग रोड पर बने चौराहे के पास अक्सर जाम से जूझना पड़ता था। यह जाम कई बार शहीद पथ के रैंप तक पहुंच जाता था। इस समस्या को दूर करने के लिए फरवरी में पीडब्ल्यूडी ने रायबरेली रोड जाने वालो...