देहरादून, जून 27 -- उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) की ओर से 30 जून को 'विकसित भारत 2047 के लिए अंतरिक्ष प्रौधोगिकी एवं उसके अनुप्रयोगों का लाभ : हिमालयीय राज्यों के दृष्टांत विषय एक दिवसीय राज्य स्तरीय स्पेस मीट का आयोजन किया जाएगा। यह मीट मुख्यमंत्री आवास कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में होगी। यूसैक के निदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने बतया कि मीट का आयोजन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कि अध्यक्षता में होगा। इसमें अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन, मुख्य सचिव उत्तराखंड समेत विभिन्न विभागों के सचिव प्रतिभाग करेंगे। इसमें एग्रीकल्चर एंड अलाइड सेक्टर, एनवायरनमेंट एंड एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्लानिंग, वाटर रिसोर्सेज, हेल्थ एंड एजुकेशन, डिजास्टर मैनेजमेंट एंड मिटीगेशन, डेवलपमेंटल प्लानिंग, टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन एंड नेविगेशन...