नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में जो कारनामा अंजाम दिया है, उसकी गूंज लंबे समय तक सुनाई देगी। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 8 चौके और 11 छक्के लगाए। उन्होंने 35 गेंदों में शतक पूरा किया। वह आईपीएल में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले भारतीय प्लेयर बन चुके हैं। सूर्यवंशी ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। यूसुफ ने साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के विरुद्ध 37 गेंदों में शतक जमाया था। यूसुफ को अपना 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूटने पर 'जादुई खुशी' मिली है। वह इस बात से बेहद खुश हैं कि सूर्यवंशी ने उनका रिकॉर्ड आरआर की ओर से खेलत...