हाजीपुर, जनवरी 25 -- हाजीपुर । नगर संवाददाता स्वास्थ्य सेवा अभियान के तहत रविवार को शहर के वार्ड संख्या-31 स्थित यूसुफपुर बाजार समिति के पास नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। यहां पर पटना से पहुंचे कई डॉक्टरों ने स्थानीय लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर जांच, पेट एवं लिवर से संबंधित रोगों पर परामर्श कर मुफ्त में दवाई उपलब्ध करवाई। इस दौरान बुज़ुर्ग, महिलाएं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों का उत्साह देखा गया। डॉक्टर ने बताया कि 'स्वास्थ्य हर व्यक्ति का मूल अधिकार है। मेरा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति केवल इलाज के अभाव में पीड़ित न रहे। जन स्वास्थ्य सेवा अभियान इसी सोच के साथ आगे बढ़ाई जा रही है। भविष्य में भी ऐसे शिविर लगातार लगाए जाएंगे। वहीं स्थानीय लोगों ने चिकित्सा शिविर को लाभकारी बताया। डॉक्टर ने बताया कि आगे भी जिले के अलग-...