चम्पावत, अप्रैल 26 -- चम्पावत। ग्राम पंचायतों में यूसीसी में वैवाहिक पंजीकरण शिविर जारी है। शनिवार को तीन पंचायतों में लगाए गए शिविर में कुल 33 पंजीकरण हुए। ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में कुल 20 प्राप्त आवेदन में से 20 यूसीसी पंजीकरण हुए। ग्राम पंचायत चमलदेव में कुल प्राप्त नौ आवेदन में से सात और ग्राम पंचायत गागर में कुल प्राप्त सात आवेदन में से छह पंजीकरण हुए। 28 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत चौड़ाकोट, ज्ञानखेड़ा और दिगालीचौड़ में यूसीसी शिविर का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...