रुडकी, जुलाई 31 -- समान नागरिक संहिता का पोर्टल गुरुवार को चल गया। जिसके बाद यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण किए गए। इसी के साथ 158 को प्रमाण-पत्र जारी किया गया। यूसीसी के तहत विवाह व अन्य पंजीकरण 26 जुलाई से नहीं हो पा रहे थे। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। करीब दो हजार पंजीकरण पोर्टल न चलने की वजह से लंबित हो गए थे। नगर निगम के कर अधीक्षक एवं यूसीसी के सब रजिस्ट्रार गिरीश चंद सेमवाल ने बताया कि यूसीसी पोर्टल बुधवार शाम से चलने लगा था। गुरुवार को 158 से अधिक लोगों के आवेदन पर उनका यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण किया गया। अभी काफी प्रमाण-पत्र लंबित है। एक-दो दिन के भीतर लंबित आवेदनों को सत्यापित कर प्रमाण-पत्र जारी कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...