चम्पावत, अप्रैल 30 -- चम्पावत। यूसीसी पोर्टल में वैवाहिक पंजीकरण शिविरों का आयोजन जारी है। तीन ग्राम पंचायतों में लगाए शिविर में 39 वैवाहिक पंजीकरण कराए गए। बुधवार को ग्राम पंचायत मूलाकोट में नौ, तरकुली में 16 और पुल्ला में 14 पंजीकरण किए गए। डीएम के निर्देश पर ग्राम पंचायतवार शिविर लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को ग्राम पंचायत नायकगोठ, पाटन और चौड़ापिता में शिविर लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...