बागेश्वर, अप्रैल 24 -- गरुड़। तहसील क्षेत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत पंजीकरण के लिए गांव-गांव शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में पंजीकरण कराने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को यूसीसी के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाना है। अब तक गरुड़ तहसील के विभिन्न गांवों में आयोजित शिविरों में 108 लोगों का यूसीसी पंजीकरण किया गया है। अमस्यारी, जिजोली, मल्लाडोबा, कौसानी, मन्यूड़ा, बिमौला, घेटी, जिनखोला, दर्शानी, बिनखोली, कोटुली, धैना, बूंगा, जिनखोला, छत्यानी आदि गांवों में शिविर लगाकर पंजीकरण किए गए। उन्होंने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को यूसीसी के तहत अपने अधिकारों और लाभों के बारे में जागरूक करने...