कटिहार, जनवरी 24 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहर के महेश्वरी एकेडमी मैदान में चल रहे बी डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के पुल बी में शुक्रवार को न्यू इंडिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन और यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। यूसीसी ने एनआइसीए को दो विकेट से पराजित कर दिया। न्यू इंडिया क्रिकेट एकेडमी ग्रीन की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रनों का स्कोर किया। प्रिंस ने 25 बॉल पर 34 रन, आदित्य नयन ने 26 बॉल पर 18 रन, हरिओम ने 25 बॉल पर 14 रन बनाए। गेंदबाजी में यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की तरफ से आदर्श ने 3 विकेट, सुधांशु ने 2 विकेट और आयुष और ऋषि ने 1-1 विकेट लिए। 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूनाइटेड क्रिकेट क्लब की टीम 22.1 ओवर मे 8 विकेट खोकर 136 रन बनाकर दो विकेट से मैच जीत लिया। यूनाइटेड क्रिक...