पौड़ी, जनवरी 28 -- समान नागरिक संहिता के नियमों के तहत पौड़ी जिले में मंगलवार को पहला विवाह पंजीकरण किया गया। यह पंजीकरण पौड़ी नगर पालिका में हुआ है। उत्तराखंड में सोमवार को यूसीसी लागू कर दी गई थी। पौड़ी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एसपी जोशी ने बताया कि मंगलवार को पालिका ने एक विवाह पंजीकरण किया है। यह पंजीकरण अंकित तड़ियाल ने करवाया है। पंजीकरण प्रदेश में लागू यूसीसी के नियमों के तहत हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...