पौड़ी, फरवरी 23 -- समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के प्रभावी क्रियान्वयन और लोगों को इससे जुड़ी सही जानकारी देने के उद्देश्य से प्रेक्षागृह जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में यूसीसी सदस्य मनु गौर ने लोगों की शंकाओं का समाधान किया। कार्यशाला में मनु गौर ने बताया कि सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर समान नागरिक संहिता के कुछ प्रावधानों को लेकर भ्रामक और गलत जानकारी फैलाई जा रही है। कहा कि अफवाह फैलाई जा रही है कि उत्तराखंड में यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण कराने से बाहरी लोगों को राज्य का निवास प्रमाणपत्र (डोमिसाइल) मिल जाएगा। यह पूरी तरह गलत और भ्रामक है। यूसीसी में विवाह या अन्य पंजीकरण का राज्य के निवास प्रमाणपत्र से कोई संबंध नहीं है और न ही इस संहिता में ऐसा कोई प्रावधान है। यूसीसी को लेकर अफवाह फैलाना या झूठी जानकारी प्रसा...