चम्पावत, जनवरी 31 -- चम्पावत। यूसीसी कानून के बारे में जानकारी देने के लिए अधिकारियों की एक दिनी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। एडीएम जयवर्धन शर्मा ने बताया कि कार्यशाला तीन फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक ऑनलाइन होगी। इसमें जिला अभियोजन अधिकारी कानून के बारे में आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण देंगे। एडीएम ने सभी एसडीएम, तहसीलदार, उप निबंधक, अधिशासी अधिकारी और सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को ऑनलाइन कार्यशाला में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...