नैनीताल, अगस्त 27 -- भवाली, संवाददाता। नगर पालिका की ओर से यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण किए जा रहे हैं। पालिका ने नगर क्षेत्र में मुनादी कर लोगों को पंजीकरण कराने को कहा है। विवाह पंजीकरण कराने के लिए पति-पत्नी दोनों के आधार कार्ड और उससे लिंक मोबाइल नंबर जरूरी है। इसी नंबर के माध्यम से ओटीपी वेरिफिकेशन किया जाएगा। यदि कोर्ट से मैरिज सर्टिफिकेट बना हुआ है, तो वह भी आवश्यक है। इसके अलावा पति-पत्नी दोनों का स्थायी प्रमाण पत्र, स्थाई प्रमाण पत्र न होने पर आयुष्मान कार्ड या राशन कार्ड, खतौनी, ग्राम प्रधान या वार्ड मेंबर द्वारा जारी प्रमाण पत्र, पति-पत्नी की शादी वाली फोटो या जोड़े के साथ में फोटो जरूरी है। मायके और ससुराल दोनों जगह का पूरा पता, सास ससुर और माता-पिता का नाम, मोबाइल नंबर की भी जानकारी होनी चाहिए। पति-पत्नी दोनों का पैन कार्ड या ...