प्रयागराज, मई 9 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट, उनके नवाचार कौशल और वैज्ञानिक सोच को प्रदर्शित करने के लिए युनाइटेड कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च(यूसीईआर) नैनी में शुक्रवार को दो दिवसीय प्रदर्शनी टेक्नोवांजा-2025 की शुरुआत हुई। यूसीईआर की 68 और प्रयागराज के अन्य कॉलेजों की 13 टीमों सहित कुल 81 टीमें इसमें प्रतिभाग कर रही हैं। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर कई श्रेणियों में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। टेक्नोवांजा 2025 की संयोजिका प्रो. नंदिता प्रधान ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों के नवाचार और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देना है। अल्ट्रा टेक सीमेंट, एचएएल, कोरवा, अमेठी, पॉपुलर इंडस्ट्रीज ट्रांसफॉर्मर, एनएईएल, एसएसईएल, इलाहाबाद एंटरप्राइजेज, सेंट पर्सेंट फूड प्राइवेट लिमिटेड, गेल और पारले जी सहित विभिन्न...