घाटशिला, मई 7 -- जादूगोड़ा । पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के बीच देश के कई इलाकों में युद्ध के दौरान बचाव को लेकर बुधवार को यूसील जादूगोड़ा कंपनी परिसर में सुरक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में मॉकड्रिल किया गया । इस बीच कंपनी परिसर में उपस्थित कर्मियों को बताया गया कि यदि किसी तरह की हवाई हमला इस जगह पर होती है तो ऐसे में हम अपने साथियों को किस तरह सुरक्षा प्रदान करे साथ ही यदि कोई घायल हो जाते है तो उसे घटनास्थल से एम्बुलेंस के सहारे अस्पताल तक कैसे पहुंचाया जाए । वही दूसरी ओर बुधवार शाम को प्रबंधन के द्वारा यूसील कॉलोनी में भी मॉकड्रिल किया जाएगा जिसमे लोगो को किस तरह सावधानी बरतनी है उसके बारे में जानकारी दी जाएगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...