लखनऊ, जून 3 -- अब छोटे बच्चों की यूरीन को एकत्र कर उसकी जांच करना आसान होगा। इसके लिए केजीएमयू के डॉक्टर व इंजीनियर ने मिलकर खासतरह की डिवाइस तैयार की है। जिसके तहत मरीज के यूरीन को कैथेटर के माध्यम से बैग में एकत्र किया जा सकेगा। आईएफटी यूरो बैग कनेक्टर के लिए डिजाइन पेटेंट भी मिल गया है। पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. जेडी रावत, डॉ. आनंद पांडेय और इंजीनियर सुमित कुमार वैश्य ने मिलाकर आईएफटी यूरो बैग कनेक्टर तैयार किया गया है। डॉ. जेडी रावत ने बताया कि बहुत से बच्चों को जन्म से कोई न कोई बीमारी होती है। खून के साथ यूरीन की जांच भी अहम होती है। 24 घंटे में शिशु ने कितनी मात्रा में यूरीन किया। साथ ही उस एकत्र यूरीन की जांच कर बीमारी का पता लगाया जाता है। अभी तक शिशु को लगाए जाने वाला कैथेटर को यूरीन बैग को सटीक तरीके से जोड़ने की ...