अल्मोड़ा, मई 11 -- शीतलापुष्कर वार्ड निवासी तुषार मठपाल का 40 दिन बाद यूरोप यात्रा से लौटने पर रविवार को त्रिमूर्ति चौक पर लोगों ने स्वागत किया। तुषार ने बताया कि वह संगीत और अध्यात्म के प्रचार व प्रसार के लिए रेसपिरो योगा एंड म्यूजिक कम्यूनिटी इटली और स्पेस योगा संगठन जर्मनी के आमंत्रण पर यूरोप के 27 देशों की यात्रा पर गए थे। यहां पूर्व विधायक महेश नेगी, पूर्व नपं अध्यक्ष मुकुल साह, आरएसएस जिला प्रचारक अमित, भूपेंद्र काण्डपाल, विनोद भट्ट, शैलू साह, कमल साह, सुधीर मठपाल, भगवान चौधरी, वीरेंद्र बजेठा, धीरेंद्र मठपाल, राकेश मठपाल, भीम सिंह किरौला, युगल किशोर आर्या, भुवन लहरी, वीरेंद्र नेगी, निरंजन साह, गगनदीप वर्मा, हेमंत साह, ललित भट्ट आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...