बदायूं, अगस्त 26 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है, लगातार जिले के लिए यूरिया मिल रही है। दो दिन में जिले के लिए 5285 मीट्रिक टन यूरिया मिली है। यूरिया के लिए साधन सहकारी समितियों एवं प्राइवेट में दिया गया है, जहां से किसानों को वितरण जारी है। 24 एवं 25 अगस्त के लिए जिले के लिए एचयूआरएल की 1228 मीट्रिक टन, चंबल की 2549 मीट्रिक टन, एनएफएल की 1508 मीट्रिक टन यूरिया मिली है। एचयूआरएल की यूरिया प्राइवेट में दी गयी है, जबकि चंबल की यूरिया प्राइवेट के साथ ही सहकारिता को मिली है। एनएफएल की रेक प्राइवेट में गयी है। 5285 मीट्रिक टन यूरिया मिलने के बाद किसानों को कोई दिक्कत नहीं है। किसान जरूरत के आधार पर यूरिया खरीद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...