हरदोई, अगस्त 14 -- हरदोई। यूरिया संकट से परेशान बिलग्राम मल्लावां विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा 'जीतू पटेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारी बिचौलियों और ठेकेदारों को खाद दे रहे हैं, जिससे वास्तविक जरूरतमंद किसान वंचित रह रहे हैं। समय पर खाद न मिलने से फसल बर्बाद हो रही है। जिलाधिकारी ने किसानों को जल्द समाधान का आश्वासन देते हुए खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सपा नेता जितेंद्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान खाद और बिजली की गंभीर समस्या से जूझ रहा है। पूरे प्रदेश में किसान दिन-रात लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं पा रहे, कई किसान लाइन में बेहोश तक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बिलग्राम मल्लावां क्षेत्र गंगा...