श्रावस्ती, अगस्त 29 -- श्रावस्ती, संवाददाता। जिले में उर्वरक के लिए किसानों की लाइन कम नहीं हो रही है। अब तक 20 हजार मीट्रिक टन से भी अधिक उर्वरक का वितरण होने के बाद भी खाद गोदाम व समितियों पर किसानों की भीड़ कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को एक बार फिर खाद के लिए किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। पुलिस व मौके पर पहुंचे अधिकरियों के समझाने के बाद सुबह 10 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन करीब डेढ़ बजे समाप्त हुआ। वहीं हरदत्तनगर गिरंट में भी किसानों की लंबी लाइन लगी रही। घंटों इंतजार के बाद एक-दो बोरी खाद नसीब हुई। सिरसिया क्षेत्र के चिल्हरिया मोड़ पर स्थित निजी खाद गोदाम पर शुक्रवार को भारी संख्या में किसान यूरिया लेने पहुंचे थे। लेकिन वहां उर्वरक का वितरण नहीं किया जा रहा था। इसे देखकर एकत्र किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। नाराज किसानों ने गोदाम के...