बगहा, अगस्त 6 -- रामनगर, एक प्रतिनिधि। यूरिया की कमी की मार झेल रहे किसानों को मंगलवार को इफको बाजार में यूरिया की खेप पहुंचने की जैसे ही जानकारी मिली वहां किसानों की भीड़ जमा हो गई। प्रखंड परिसर स्थित इफको बाजार के काउंटर पर देखते ही देखते सैंकड़ों किसानों की भीड़ पहुंच गई। वहां यूरिया को लेकर किसान आपस में भिड़ गए। जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। इसके कारण वितरण को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। प्रखंड प्रशासन ने इसकी जानकारी थाना को दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में अफसरों व जवानों की टीम ने मौके पर पहुंच कर विधि व्यवस्था की कमान संभाल ली, जिसके बाद वितरण सुचारू हो सका। इफको बाजार के प्रबंधक आलोक यादव ने बताया कि चार हजार बोरी यूरिया का आवंटन रामनगर इफको बाजार को मिला है। यूरिया उपलब्ध रहने तक वितरण जारी रहेगा। उधर...