गाजीपुर, जुलाई 28 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। साधन सहकारी समिति बोगना पर यूरिया के लिए किसानों ने हंगामा किया। किसानों ने आरोप लगाया कि मात्र 240 बोरी यूरिया खाद आई थी, जबकि मौके पर 500 से अधिक किसान खाद के लिए जुटे थे। जिला कृषि अधिकारी के आश्वासन के बाद ही खाद का वितरण शुरू हो सका। यूरिया की कमी के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साधन सहकारी समिति बोगना पर खाद लेने पहुंचे किसानों ने खाद नहीं मिलने पर जमकर हंगामा कर नारेबाजी की। पुलिस बुलाकर वितरण करने का प्रयास किया गया, लेकिन किसानों के लगातार हंगामे के कारण वितरण बाधित रहा। वितरण बाधित होने और हंगामे की सूचना पर जिला कृषि अधिकारी सहित कोऑपरेटिव विभाग के अधिकारियों के मौके पर पहुंच कर और खाद मंगवाने के आश्वासन के बाद खाद का वितरण प्रारम्भ हो सका। सहकारी समिति ...