प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 12 -- प्रतापगढ़,संवाददाता। यूरिया, डीएपी किल्लत के बीच आसपुर देवसरा विकासखंड के हरी का पुरा वी-पैक्स सचिव ने मनमानी की। अधिकारियों के निर्देश के बाद भी किसानों को सदस्य बनाने मे रुचि नहीं दिखाई और मनमानी तरह से वितरण किया। शिकायत पर एडीओ की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद सचिव रामपदारथ यादव को निलंबित कर सेंटर ढकवा से संबद्ध कर दिया गया। हरी का पूरा वी पैक्स के सचिव रामपदारथ यादव को 203 किसानों को सदस्य बनाने के साथ ही यूरिया, डीएपी आवंटित की गई थी। उनके यहां ई-पॉश पर यूरिया, डीएपी दोनों को स्टॉक दिख रहा था, लेकिन स्टॉक रजिस्टर में सब खाली हो गया। उन्होंने सिर्फ 121 किसानों को सदस्य बनाया था। एडीओ सहकारिता की रिपोर्ट पर बुधवार को सचिव रामपदारथ को निलंबित कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...