गढ़वा, सितम्बर 6 -- डंडई। थानांर्तत सोनेहरा गांव में गुरुवार देर रात ग्रामीणों की सतर्कता से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूरिया खाद से भरा एक पिकअप वाहन को जब्त कर लिया। वहीं वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठा कर पुलिस को चकमा दे वहां से फरार होने में सफल रहा। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने एक संदिग्ध पिकअप वाहन को गांव की ओर आते देखा। ग्रामीणों को संदेह हुआ कि उसमें अवैध रूप से यूरिया खाद लाई जा रही है। उसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिमेष कुमार शांतिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही पिकअप वाहन का ड्राइवर घबरा गया। गाड़ी को तेज रफ्तार से भगाने लगा। पुलिस ने भी उसका पीछा किया। पिकअप वाहन जैसे ही बुलका गांव पहुंचा गाड़ी गड्ढे में फंस गई। अपने को फंसता देख चालक वाहन छोड़ वहां से भाग निकला। उसक...