अयोध्या, अगस्त 25 -- तारुन। साधन सहकारी समिति टिकरी पर यूरिया खाद वितरण के दौरान सभापति राहुल सिंह ने अपनी जिम्मेदारी का बाखुवी से निर्वाहन किया। भारी भीड़ के बावजूद किसी तरह की परेशानी वितरण के समय किसानों को नहीं उठानी पड़ी। समितियों पर खाद लेने के लिये किसानों का हुजूम उमड़ रहा है। अनियंत्रित किसानों की भीड़ के बीच अनेक समितियो पर हंगामा खड़ा हो रहा है। इसके बावजूद टिकरी समिति पर मौजूद सैकड़ों किसानों के बीच खाद का वितरण शांत तरीके से किया गया। समिति के सभापति राहुल सिंह ने बताया कि दिनभर सचिव आशीष सोनी व अनमोल सिंह, धीरेंद्र सिंह, मिंटू सिंह आदि द्वारा वितरण कार्य में सहयोग किया गया। इस कारण किसानों ने बगैर परेशानी के खाद की खरीददारी किया। किसानों को आवश्यकता अनुसार एक से दो बोरी खाद प्रदान की गई। एडीओ अमित सिंह ने बताया कि खाद की कोई कमी न...