गढ़वा, अगस्त 28 -- चिनिया, प्रतिनिधि। प्रखंड में यूरिया खाद को लेकर किसान काफी परेशान हैं। स्थानीय किसानों को जैसे ही गुरुवार को सूचना मिली कि प्रखंड मुख्यालय स्थित जितेंद्र खाद बीज भंडार में दो ट्रक यूरिया खाद पहुंचा है तो लेने के लिए किसानों की भीड़ जुटने लगी। किसान सुबह छह बजे से ही भुखे प्यासे दुकान पर आने लगे। किसान सुबह से ही भूखे-प्यासे खाद मिलने की उम्मीद में लाइन लगाए खड़े थे। भीड़ इतनी अधिक बढ़ गई कि दुकानदार जितेंद्र को प्रशासन की मदद लेनी पड़ी। उसके बाद जिला कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया गया और हालात पर काबू पाकर दोपहर करीब 2.30 बजे से खाद का वितरण शुरू कराया गया। जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान धैर्य बनाए रखें। अगले दो दिनों के भीतर प्रखंड के सभी किसा...