पलामू, अगस्त 18 -- पाटन, प्रतिनिधि। यूरिया खाद नही मिलने से किसान भारी परेशानी एवं हताशा में खाद के लिए भटक रहे है। दूसरी तरफ यूरिया खाद की किल्लत बताकर फैक्स / खाद दुकानदार खाद की कालाबजारी मनमानी दर पर 500 से 550 रुपये प्रति बोरा ( 45 केजी) बिक्री चुपके से कर रहे है। आम किसानों को यूरिया खाद नही मिल रहा है। पाटन, किशुनपुर, नावाजयपुर आदि ब्यवसायिक प्रतिष्ठानो तथा फैक्स दुकानों पर यूरिया खाद के लिये भटक रहे दर्जनो किसानों ने बताया की धान की रोपाई किये 20 से 25 दिन से अधिक हो चुके है । धान फसल में यूरिया डालने का समय है। बलराम उपाध्याय अकरहा, नयन दुबे पकरी, राजकिशोर मेहता, अनिल मेहता कांकेकला, संजय राम, बिनोद राम सहदेवा, नवल राम नावा, विजय पाल किसैनी आदि दर्जनो किसानों ने बताया की यूरिया की किल्लत प्रायः प्रत्येक वर्ष सीजन में कृत्रिम कमी ...