गढ़वा, अगस्त 27 -- डंडई। प्रखंड क्षेत्र के किसानों के लिए यूरिया खाद की समस्या बनी हुई है। उसे लेकर प्रखंड भर में अफरा तफरी की स्थिति है। किसान पिछले 15 दिनों से यूरिया खाद को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं। खाद नहीं मिलने से नाराज किसान मंगलवार को मंगलवार सुबह सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। उसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान नंदू राम, प्रमोद यादव, शिवलाल राम, झरी प्रजापति, ताजुद्दीन अंसारी सहित अन्य लोगों ने बताया कि यूरिया खाद नहीं मिलने से फसल बर्बाद हो रहा है। पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें खाद नहीं मिल रहा है। डंडई पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महेश्वर राम ने बताया कि पंचायत ही नहीं बल्कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की भारी किल्लत है। प्रशासन अविलंब निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध कराए।

हिंदी हि...