महाराजगंज, जुलाई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। धान की रोपाई के बाद यूरिया की मांग बढ़ गई है, जिसको लेकर ठूठीबारी स्थित साधन सहकारी समिति पर खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 11 बजे तक पुरुषों के साथ महिलाओं की भी लंबी कतार देखी गई। तमाम किसान खेत से सीधे समिति पहुंचे ताकि उन्हें समय पर खाद मिल सके। किसानों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की थी। पुलिसकर्मी व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार मशक्कत करते रहे। किसानों ने शिकायत किया कि उन्हें कई घंटे तक लाइन में खड़ा रहना पड़ा। किसान इंदर प्रसाद यादव, नंद प्रसाद यादव, जोखन साहनी, नरेंद्र यादव, रामलखन यादव, राम टहल खरवार, वेद प्रकाश पांडेय, यूसुफ खान, सुभानअली आदि ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा यूरिया की उपलब्धता में वृद्धि कर वितरण प्रक्रिया को सरल बनाया जाय। सच...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.