मैनपुरी, जून 18 -- शासन के निर्देश पर बुधवार को टीईपी सेंटर पर किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में अधिकारियों ने किसानों की समस्याएं सुनी और निस्तारण का भरोसा दिया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) ने जिले में खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाया। कहा कि दुकानदार किसानों का शोषण कर रहे हैं। इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी के नाम ज्ञापन भी सौंपा। भाकियू के प्रदेश सचिव तिलक सिंह राजपूत ने कहा कि जनपद में यूरिया खाद की कालाबाजारी हो रही है। 267 रुपये वाली यूरिया की बोरी किसानों को 320 रुपये से 400 रुपये में बेची जा रही है। यदि किसान विरोध करता है तो खाद विक्रेता अन्य उत्पाद जो अनुपयोगी होते हैं उन्हें खरीदने के लिए दबाव डालता है। दुकानदार कहते हैं कि थोक विक्रेता उन्हें अधिक रेट पर खाद देते हैं इसलिए उन्हें भी अधिक दामों में बेचनी पड़ती है। ऐस...