मुरादाबाद, जून 20 -- क्षेत्र के यूरिया खाद की किल्लत के चक्कर में किसान प्राईवेट दुकानों के चक्कर लगा रहे है। किसानों का आरोप है कि प्राइवेट दुकानदार एक यूरिया बैग के साथ खेत में डालने वाली दवाई साथ लेने पर ही यूरिया दे रहे है, जिससे किसान परेशान है। छजलैट क्षेत्र में कई सहकारी सोसाईटी व सरकारी दुकान है लेकिन कहीं भी यूरिया खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है किसानों का कहना है कि फूलपुर व कुचावली सहकारी सोसाईटी पर यूरिया खाद आया लेकिन एक घंटे में ही बंट गया। खाद इतना आया कि दो प्रतिशत किसानों को ही खाद उपलब्ध हो पाया। फूलपुर सहकारी समिति पर भी आसपास के दर्जनों गांव के किसान पहुंच गये लेकिन आधे घंटे में ही सारा खाद समाप्त हो गया। कुछ ही किसानों को खाद मिल पाया। किसानों का कहना है कि इस समय किसानों को सबसे ज्यादा यूरिया खाद की जरूरत होती है, इसी ...