हरदोई, अगस्त 26 -- मंसूरनगर। किसानों को यूरिया खाद पाने के लिए भारी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। चंदेली साधन सहकारी समिति पर रोज सैकड़ों किसानों की भीड़ रहती है। इनमें कई किसान बैरंग लौटने को मजबूर हैं। बिहारी, राजेश कुमार, रामनरेश, देवेंद्र, सुमित, कमलेश, शिवपाल ने बताया कि सुबह से लाइन में लगने वाले किसानों को एक दिन खतौनी और आधार जमा करने में बीत जाता है। अगले दिन सिर्फ एक या दो बोरी यूरिया खाद मिल पाती है। ऐसे में एक बोरी खाद पाने में किसानों को दो दिन का समय लगता है। किसानों का कहना है कि इस व्यवस्था से खेती का कार्य बाधित हो रहा है। दूसरी ओर, मंसूर नगर सहकारी साधन समिति घोटाले के कारण बंद है। यदि यह समिति भी संचालित होती, तो किसानों को चंदेली और मंसूर नगर दोनों स्थानों से खाद मिल पाती। तब इतनी किल्लत का सामना न करना पड़ता। किसानों ने प्रशा...