अररिया, दिसम्बर 2 -- जोकीहाट, (ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र में यूरिया खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। किसानों के मुताबिक फिलहाल मक्का व गेहूं फसल लगाने का सीजन चल रहा है, जिसमें मुख्य रूप से यूरिया खाद की जरूरत पड़ती है। लेकिन यूरिया की किल्लत से यह खाद आसानी से उपलब्ध नहीं हो रहा है। इससे उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर दुकानदारों ने बताया कि खपत के हिसाब से इस खाद की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिससे बाजार में यूरिया खाद की किल्लत बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...