जहानाबाद, अगस्त 24 -- एक दुकान से दूसरे दुकान भटकते देखे जा रहे हैं किसान कुछ दुकानदारों द्वारा अधिक कीमत पर की जा रही खाद की बिक्री मेहंदिया, एक संवाददाता। इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के तमाम बाजारों में यूरिया की कमी को लेकर किसान काफी परेशान दिख रहे हैं और वे यूरिया के लिए एक दुकान से दूसरे दुकान भटकते देखे जा रहे हैं। बीते 10-15 दिनों से प्रखंड के मेहंदिया, बेलसार, परासी, बलिदाद आदि बाजारों में यूरिया खाद की काफी किल्लत देखी जा रही है। किसान धान रोपण के बाद अपने-अपने खेतों में यूरिया खाद का उपयोग करना चाह रहे हैं। इसको लेकर वे प्रखंड के तमाम बाजारों में खाद को लेकर भ्रमण करते देखे जा रहे हैं। किसानों की स्थिति यह है कि दिन के अहले सुबह से वह दुकानों के आगे साइकिल लगाकर खड़े हो जा रहे हैं कि काश हमें खाद मिल जाए। लेकिन उन्हें मायूसी ही हाथ ...