गंगापार, सितम्बर 12 -- करछना क्षेत्र के पथरहिया ग्राम सभा स्थित सहकारी समिति पर किसानों को यूरिया खाद पाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दो दिनों से समिति पर लंबी कतारें लगी हैं। हालात यह हैं कि किसानों को घंटों लाइन में खड़ा रहने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान कई बार धक्का-मुक्की और मारामारी जैसी स्थिति भी बन गई। किसानों का कहना है कि समय पर खाद न मिलने से खेतों की फसल सूखने की कगार पर है। वहीं, पथरहिया, रोकड़ी सहित दर्जनों गांवों में यूरिया की भारी किल्लत बनी हुई है। स्थानीय किसानों का आरोप है कि समिति पर खाद की आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो रही, जिसके चलते उन्हें निजी दुकानों से ऊंचे दाम पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि समय पर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताक...