उरई, दिसम्बर 18 -- कालपी। संवाददाता यूरिया को लेकर किसान परेशान है। आलम यह है कि सहकारी समितियों पर पुरुषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी लाइन में लगी रहीं। लेकिन घंटों की मशक्कत के बाद भी ज्यादातर को वापस लौटना पड़ा। किसानों के लिए खाद एक बड़ी समस्या बन गई है उनका ज्यादातर समय उसी के इंतजाम में बीत रहा है इसके बाद भी उन्हें पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है। आलम यह है कि बुआई के समय डीएपी के लिए किसानों को लाइन में लगना पड़ा था। इसके बाद भी उन्हें पर्याप्त और समय से हासिल नहीं हुई थी जिससे उनकी बुवाई पर भी असर पड़ा था हालाकि उन्हें लगा था कि अब यूरिया में उन्हें नहीं भटकना पड़ेगा लेकिन ऐसा सोचना गलत साबित हुआ और आलम यह है कि गत 15 दिनों से खाद के लिए मारामारी मची है। क्योंकि सहकारी समितियों एवं संस्थाओं को पर्याप्त आपूर्ति नहीं मि...