उरई, दिसम्बर 15 -- कालपी। प्राइवेट दुकानों में यूरिया खाद न होने से सोमवार को किसान दिन भर भटकते रहे। सोसाइटी में आई 6 सौ बोरी खाद जरा देर में वितरण हो गई। किसानों की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखकर परिसर में पुलिस बल तैनात रहा। एक हफ्ते से खाद के लिए मारामारी चल रही है। किसान दिन भर खाद की दुकानों में चक्कर लगाते हैं। प्राइवेट दुकानदारों ने किसानों को भरोसा दिया कि सोमवार तक यूरिया खाद निजी दुकानों में आ जाएगी। लेकिन प्राइवेट दुकानों में यूरिया का स्टॉक ना आने से कृषकों में बेचैनी फैल गई। बताते हैं कि महेवा किसान सहकारी समिति कालपी में सोमवार को 600 बोरी भरा ट्रक गोदाम में पहुंच गया। सरकारी खाद का स्टॉक की खबर मिलते ही यूरिया खरीदने वाले कृषकों का हुजूम परिसर में इकट्ठा हो गया तथा भारी भीड़ उत्पन्न हो गई। कोतवाली पुलिस ने परिसर में पहुंचकर कि...