देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिले में यूरिया के लिए किसान खाद के लिए एक दुकान से दूसरे का दुकान का चक्कर लगा रहे है। विभाग द्वारा तय की गई लिमिट ने किसानों की सरदर्दी का बढ़ा दिया है। किसानों को समझ मे नहीं आ रहा कि छिड़काव के लिए यूरिया कहां से लाए। पीओएस मशीन के दगा देने से भी किसानों की परेशानी बढ़ गई है। निजी दुकानों पर यूरिया है नहीं। समितियों पर किसानों की भीड़ लग रही है। इसका लाभ उठाकर सचिव भी टैगिंग कर रहे है। खाद की किल्लत के लिए कृषि विभाग की नियम भी जिम्मेदार है। खाद के लिए पहले खतौनी अनिवार्य किया। फिर दो से तीन बोरी की लिमिट तय की। सड़के किसानों की मुश्किल बढ़ गई है। जिन किसानों को पांच बोरी की दरकार है उन्हें दो बोरी मिल रही है। तमाम किसानों की लिमिट फुल होने का मैसेज देकर पीओएस उन्हें झटका दे रही है। उन्हें समझ न...