गंगापार, सितम्बर 10 -- आखिरकार वही हुआ जिसका डर बना हुआ था। कई जगह किसान खाद के लिए सड़क पर आ गए और मंगलवार को कोरांव के जादीपुर और बुधवार को मेजा के पथरा समिति के सामने से गुजरने वाले मार्गों पर किसानों ने चक्काजाम कर दिया। इसके बाद समिति के कर्मी जान बचाकर भाग खड़े हुए। मंगलवार को कोरांव-देवघाट मार्ग पर शाम लगभग आठ बजे तक चक्काजाम चलता रहा, जब इंस्पेक्टर कोरांव एसडीएम के आदेश पर चक्काजाम स्थल पर पहुंचकर एसडीएम और किसानो से बात कराई कि बुधवार को एडीओ कोऑपरेटिव खुद पहुंचकर खाद बटवाएंगे तब चक्काजाम करने वाले लोग सड़क छोड़ने पर राजी हुए। बुधवार को एडीओ कोऑपरेटिव सच्चिदानंद द्विवेदी ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से खाद का वितरण कराया। इसी तरह बुधवार को किसान मेजा ब्लॉक के पथरा समिति के सामने से गुजरने वाले कोरांव-कोहड़ार घाट पर दोपहर बाद चक्काजा...