लखीमपुरखीरी, जुलाई 31 -- कस्ता। किसानों के लिए अभी यूरिया की किल्लत दूर नहीं हो सकी है। कस्ता समिति पर यूरिया वितरण की जानकारी होते ही गुरुवार को सुबह से ही सैकड़ों किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात रहा। कस्ता समिति पर गुरुवार को उपलब्ध 550 बोरी यूरिया का वितरण किया गया। यूरिया पाने की आस में सुबह से ही समिति परिसर में सैकड़ों किसान इकट्ठा हो गए। किसानो में काफी संख्या में महिला किसान भी यूरिया लेने के लिए समिति पर पहुंची। कई किसानों ने बताया कि चार दिन पहले हुए वितरण में टोकन मिला था। लेकिन यूरिया नहीं मिल पाई थी। समिति पर उपलब्ध यूरिया पाने को ज्यादा तादाद में किसानों की भीड़ को देखते हुए समिति सचिव सलीम अहमद ने पुलिस को सूचना दी। कस्ता चौकी के दीवान रमाशंकर व सिपाही अनुज ने भीड़ को नियंत्रित कर खाद...